Apple कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया डिजाइन दिया है. इसमें आपको A18 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन्स में Apple Intelligence फीचर भी दिया है. साथ ही कंपनी ने प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है.
iPhone की नई जनरेशन लॉन्च हुई है . इनमें A18 बायोनिक चिप के साथ iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. बेस मॉडल्स- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले मॉडल्स की तरह 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच की स्क्रीन्स हैं. इनकी कीमतें $799 और $899 रखी गई हैं.
Apple ने अपने इट्स ग्लोटाइम लॉन्च इवेंट में आखिरकार iPhone 16 से पर्दा उठा दिया है। एपल का नया फोन एपल इंटेलिजेंस फीचर और नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। Apple के नए आईफोन को एयरोस्पेस ग्रेस एल्यूमिनियम के साथ तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 में नई डिस्प्ले दी गई है, जो 50 प्रतिशत मजबूत क्रेमिक शील्ड के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही नए मॉडल में डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया गया है।
iPhone के सभी मॉडल्स की कीमत ?
iPhone 16 की शुरुआती कीमत – 799 यूएस डॉलर
iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत – 899 यूएस डॉलर
Apple iPhone 16 Pro की कीमत $999 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा.
Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत $1199 से शुरू होती है. इस फोन को आने वाले शुक्रवार से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा.
जानिए iPhone 16 Series में क्या है खास ?
iPhone 16 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 3nm बेस्ड ऑक्टा-कोर ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ पिछले साल आए आईफोन 15 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ए16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप: आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2x इन-सेंसर जूम सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा. गौर करने वाली बात यह है कि इस लेटेस्ट मॉडल के साथ आप लोगों को 6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा.
ग्राहकों को आईफोन 16 में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 15 मॉडल चलाने वाले यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 15 प्रो सीरीज में इस स्पेशल फीचर को जोड़ने की तैयारी में है.आईफोन 16 मॉडल का वजन पिछले साल की तुलना कम किया गया है. आईफोन 15 का वजन 171 ग्राम था, लेकिन इस बार आईफोन 16 के वजन को 1 ग्राम किया गया है. आईफोन 16 का वजन 170 ग्राम है.
कंपनी ने फिलहाल बैटरी का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी के मुताबिक इस बार आपको बड़ी बैटरी मिलने वाली है। वीडियो प्लेबैक में आपको 27 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि ऑडियो के दौरान आपको 100 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।