iPad Mini में f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में, f/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों के साथ HDR 4 का सपोर्ट है। बैक कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह चार शानदार कलर- ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में आता है।
भारत में iPad Mini (2024) 128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है। जबकि सेलुलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है। जबकि 256GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये और सेलुलर मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है। iPad Mini (2024) 512GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये और सेलुलर वेरियंट की कीमत 94,900 रुपये है।
नए iPad मिनी की शुरुआती कीमत Wi-Fi मॉडल के लिए 49900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल के लिए 64900 रुपये है। यूजर्स नए जनरेशन के iPad मिनी को 128GB से लेकर 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे, जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए खास डिस्काउंट ऑफर भी शामिल है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, iPad मिनी ब्लू, पर्पल, Starlight और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। iPad मिनी के लिए प्रीऑर्डर अभी शुरू हो रहे हैं। इसकी सेल 23 अक्टूबर से स्टोर्स और रीसेलर के जरिए शुरू होगी।
iPad Mini 7 Specs, features: खासियत
बता दें कि iPad 6, 2021 में आया था। यानी एप्पल पूरे तीन साल बाद नया आईपैड मिनी लाया है। iPad Mini 7 में वही डिजाइन है, जबकि अंदर की लगभग हर चीज को नया रूप दिया गया है। इसमें 8.3 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (1,488×2,266 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 326ppi पिक्सल डेनसिटी और 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। IPS डिस्प्ले में P3 कलर गैमट का भी सपोर्ट है। यह Apple Pencil Pro के साथ काम करता है।
कितना दमदार है iPad Mini 7
iPad Mini (2024) को A17 Pro चिप से लैस किया गया है। यह काफी दमदार प्रोसेसर है। यह हेक्सा-कोर CPU में दो परफॉरमेंस कोर और चार दक्षता कोर हैं, जिन्हें 5-कोर GPU के साथ जोड़ा गया है। नया आईपैड iPadOS 18 पर चलता है और इसमें एआई फीचर्स यानी एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है।
कैमरा सेटअप
नए iPad Mini में f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में, f/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। दोनों के साथ HDR 4 का सपोर्ट है। बैक कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
वजन भी काफी कम
iPad मिनी में A17 Pro चिप मिलता है और इसमें 8.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। नए iPad का वजन सिर्फ 290 ग्राम है, जो iPhone 16 Pro Max के वजन से सिर्फ़ 50 ग्राम ज्यादा है। डिजाइन के मामले में, Apple फ़्लैट साइड पेश कर रहा है, जिसे उसने पहले iPad Pro और iPad Air के साथ पेश किया था।