Arvind Kejriwal 10 Guarantees: लोकसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान आज यानी रविवार को दिल्ली सीएम और आम सुप्रीमो ने कर दी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं. मैंने INDIA गठबंधन के साथियों के साथ चर्चा की औऱ मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, ये गारंटी लागू हो.
पहली गारंटी देश में 24 घंटे बिजली
केजरीवाल की 10 गारंटी में से पहली गारंटी बताते हुए कहा कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है. हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है क्षमता भी है. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.” Read More…BJP Leader Accident Death: रायसेन से लोकसभा चुनाव के बीच BJP को झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष की एक्सीडेंट में हुई मौत
दूसरी गारंटी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था
केजरीवाल ने कहा आज हमारे सरकारी स्कूलों की हालत अच्छी नहीं है. हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे. सरकारी स्कूल को बेहतर बनाया जाएगा.”
तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा
केजरीवाल ने तीसरी गारंटी बताते हुए कहा कि “आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है. हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे. पूरे देश में कोने-कोने में हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. देश में पैदा होने वाले हर व्यक्ति को मुक्त ईलाज दी जाएगी.” और पढ़ें…Arvind Kejriwal PC: जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली PC, यहां देखिए उनके भाषण की 5 महत्वपूर्ण बातें…
ये है चौथी और पांचवी गारंटी
केजरीवाल ने आगे बताया कि “हमारी चौथी गारंटी है ‘राष्ट्र सर्वोपरि’. सब जानते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है. हमारी सेना को एक बार मौका तो दीजिए, सेना में बहुत ताकत है. देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है उसे मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए सेना को पूरी आजादी दी जाएगी. और पांचवी गारंटी अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी. अग्निवीर योजना में शामिल सभी को पक्का भी किया जाएगा. “
ये रही बाकी गारंटियां
केजरीवाल ने पीसी में कहा हमारी छठी गारंटी किसानों के लिए है. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनकी फसल का MSP दाम दिलाया जाएगा. हमारी 7वीं गारंटी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों का हक है. हमारी 8वीं गारंटी है बेरोजगारी. हमारी 9वीं गारंटी है भ्रष्टाचार ख़त्म करना. भाजपा की वॉशिंग मशीन इस देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है. व्यापारियों के लिए हमारी 10वीं और आखिरी गारंटी. GST को PMLA से बाहर किया जाएगा, GST का सरलीकरण किया जाएगा.”