Arvind Kejriwal Arrest: शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 15 दिनों तक बढ़ा दिया. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक केजरीवाल को जेल क्रमांक 2 में रखा जाएगा. बता दें केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च की देर रात गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक हिरासत में भेजा था. और 28 मार्च को 1 अप्रैल तक हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी.
संजय की जेल बंद हुए केजरीवाल
बता दें इसी जेल में पहले संजय सिंह को बंद किया गया था. अब उसे जेल 5 में शिफ्ट किया गया. जिस जेल 2 में केजरीवाल को रखा गया वो सबसे सुरक्षित बताई जाती है. मनीष सिसोदिया जेल नंबर 1 और सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में रखा गया है. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता जेल नंबर 6 और विजय नायर जेल नंबर 4 में बंद है. वहीं तिहाड़ के जेल नंबर 4 में श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब पूनावाला भी कैद है.
केजरीवाल को दी गई ये किताबें
केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड मांगी गई हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को विजय नायर रिपोर्ट करता था. ED ने कहा कि केजरीवाल हमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे हमें गुमराह कर रहे हैं.
पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते समय मीडिया से उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं. बता दें केजरीवाल से पूछा गया कि कल की इंडी गठबंधन के लिए क्या कहेंगे. तब उन्होंने ये जवाब दिया.