Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान का पलटवार आया है, उन्होंने कहा है कि जेल पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. अभी वह जमानत पर हैं और वह भी सिर्फ चुनाव तक. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है, हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और देश के लिए काम करते हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व गुरु बनेगा
राजनीति पद प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का माध्यम नहीं है. हम देश की सेवा के लिए राजनीति करते हैं और देश के कल्याण और विकास के लिए काम करते हैं. अपना चुनाव लड़ने के अलावा लगभग मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करने पहुंचा हूं. देश का अटल और अखंड विश्वास है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व गुरु बनेगा. और केजरीवाल जी जिस भ्रष्टाचार को आधार बनाकर राजनीति में आए अब खुद भ्रष्टाचार में घिर गए अब अपने दिमाग को शांत रखें.
सीएम मोहन यादव ने केजरीवाल पर किया हमला
सीएम मोहन यादव ने भी केजरीवाल को निशाने में लिया है. उन्होंने कहा केजरीवाल को जनता कभी माफ नहीं करेगी. अरविंद केजरीवाल को सीएम रहते हुए जेल जाना शर्मनाक है और अगर गए तो इस तरह ज़मानत मंज़ूर करके बाहर आना पद का बहुत बड़ा अपमान है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जाएँगे और किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. मोहन यादव ने कहा कि इन कंडीशंस के साथ जेल से बाहर आना और ये कहना कि मैं तानाशाह से लड़ रहा हूँ..ये बहुत ही ख़राब बात है. पीएम मोदी के बारे में देश की जनता इस तरह की बात कभी माफ़ नहीं करेगी. केजरीवाल को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए केजरीवाल को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
केजरीवाल ने कही थी ये बात
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा. यही तानाशाही है.