Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को उनके साथ आमने – सामने मुलाकात नहीं करने दिया गया. जेल अधिकारी उन्हें खिड़की के जरिए केजरीवाल से मिलने की इजाजजत दी है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा केजरीवाल के साथ खूंखार अपराधियों से भी बत्तर व्यवहार किया जा रहा है.
केजरीवाल से कैसे मिली पत्नी सुनीता?
संजय सिंह ने बताया ”जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि आप उनसे आमने-सामने नहीं मुलाकात नहीं कर सकती. बल्कि आपको खिड़की के जरिए मिलना होगा. जंगले के एक तरफ केजरीवाल थे एक तरफ उनकी पत्नी बीच में एक कांच की दीवार. उन्होंने कहा सीएम की पत्नी से ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? यह एक अमानवीय कृत्य है”
सैकड़ो मुलाकात फेस टू फेस हुई
इसी तिहाड़ जेल में सैकड़ों मुलाकातें आमने – सामने कराई गई हैं. उन्होंने कहा लेकिन केजरीवाल को अपमानित करने के उद्देश्य से, उनका मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से आमने – सामने मुलाकात नहीं करने दी गई. इतना ही नहीं संजय सिंह ने दावा किया कि इसी जेल में खूंखार अपराधियों को आमने – सामने उनके परिजनों से मुलाकात करने दिया गया.