Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के नेताओं के साथ बीजेपी कार्यालय जाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आखिर आप के नेताओं को जेल में क्यों डाला जा रहा है. उन्होंने कहा आप लोग देख रहे हैं किस तरह से ये AAP के पीछे पड़े हैं वो हम सब को जेल में डालना चाहते हैं. एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं. इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन को जेल में डाल दिया और आज मेरे पीए को भी जेल में डाल दिया.
12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा अब ये कह रहे हैं राघव चढ्ढा जो अभी लंदन से आए हैं उनको भी जेल में डालेंगे. फिर सौरभ और आतिशी को भी जेल में डालेंगे. मैं ये सोच रहा था कि ये क्यों हम सबको जेल में डालना चाह रहें क्योंकि ये दिल्ली में हमारे जैसे अच्छा काम नहीं करा सके. हमने अच्छी स्कूल, अस्पताल बनवाए ये नहीं बनवा सके इसलिए जेल में डालना चाहते हैं. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे.
पार्टी को खत्म करने की कोशिस
केजरीवाल ने कहा कल मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं. आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं एक साथ जेल में डाल दो. आपको लगता है आप के बड़े नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को क्रस कर दोगे. तो ऐसे आप नहीं पार्टी को क्रस नहीं कर सकोगे. आम आमदी पार्टी एक विचार है. जो देश के अंदर लोगों के दिल में जगह बना ली है. जितना आप नेताओं को जेल में डालोगे उससे 100 गुना नेता पैदा होगें. Read More…Bhopal News: सेंट्रल जेल के बाहर खुलेआम युवक की चाकू मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर की ये मांग
विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज
वहीं दूसरी ओर स्वाति मालीवाल केस में आरोपी विभव कुमार ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जहां से उन्हें झटका लगा है और तीस हजार कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है. बता दें विभव कुमार केजरीवाल के करीबी हैं. उन पर आरोप है कि 13 मई के दिन स्वाति मालीवाल के साथ उन्होंने मारपीट की है. आज यानी शनिवार को पुलिस ने सीएम हाउस से गिरफ्तार किया है.