Arvinder Singh Lovely Join BJP: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं का कुनबा बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली में भी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने आप के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जताते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बैसोया और अमित मलिका भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी पार्टी मुख्यालय में विनोद तावड़े और हरदीप सिंह पुरी ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद अरविंदर ने कही ये बात
अरविंदर लवली ने बीजेपी के आलाकमान को धन्यवाद दिया और कहा कि बीजेपी ने हमारा उस समय अवसर दिया जब हम खुद खोए – खोए घूम रहे थे. दिल्ली के लोगो की लड़ाई में बीजेपी के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा. हम दिल्ली के लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए बीजेपी के साथ कार्य़ करेंगे. और पढ़ें…Ch Fawad Hussain: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नेता ने फिर राहुल गांधी की तारीफ, कहा- जवाहरलाल की तरह…
लवली ने खड़गे को चिट्ठी में लिखा था ये
अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को पत्र में लिखा, ‘दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.’ लवली दिल्ली में कांग्रेस के सिर्फ तीन ही सीटों पर ही चुनाव लड़ने से नाराज थे और उसमें भी 2 सीटों पर बाहरी लोगों उम्मीदवार बनाया गया.
कौन हैं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ये सभी नेता
अरविंदर सिंह लवली 1998 में दिल्ली के सबसे युवा विधायक बने थे. इतना ही नहीं मौजूदा सीएम शीला दीक्षित के सरकार में वो राज्य के सबसे युवा मंत्री भी थे. उसी समय राजकुमार चौहान भी मंत्री थे. वो 1993 में पहली बार विधायक बने. तब से लेकर लगातार 4 बार विधायकी जीते. नसीब सिंह 2 बार के विधायक हैं. नीरज बैसोया भी विधायक रहे हैं. वहीं अमित मलिक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.