Ashok Nagar News: अशोकनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक हाथ काटकर ले गया. पति को शक था कि वो किसी और से फोन में बात करती है इसलिए उसने रात में उठकर पत्नी का हाथ काट दिया. दोनों के शादी को 16 साल हो चुके हैं. दोनों के 4 बच्चे भी हैं. महिला को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया और आरोपी पति की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अशोक नगर के बरखेड़ी गांव मिथिलेश बाई की शादी 16 साल पहले कमल अहिरवार से हुई थी. शादी के बाद दोनों में सब ठीक चल रहा था. लेकिन कुछ दिनों से उसके पति को इस बात का शक हो गया कि उसका चक्कर किसी और से चल रहा है जिससे वो फोन में बात करती है. इसी कारण से दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. बुधवार को खाना बना खाकर बच्चों के साथ सो गई. रात में करीब 2 बजे उसका पति उठा. और पत्नी के ऊपर बैठ गया. फिर उसके दाहिने हाथ को पैर में दबाकर कुल्हाड़ी मार दिया. पत्नी की चीख सुनकर बच्चे उठ गए. डरकर पति पत्नी का कटा हाथ साथ लेकर भाग गया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि फरियादी महिला का कहना है कि वह जब 11 साल की थी तब उसका एक हाथ फैक्चर हो गया था. और उसे ठीक करने के लिए जब वह गांव के वेदों से मिली तो उसका हाथ टेड़ा हो गया. महिला ने बताया कि वह कुछ घरों में साफ-सफाई का काम करके अपने 4 बच्चों का पेट पालती थी. कोरोनाकाल से पहले सभी गांव में रहते थे, जहां अक्सर विवाद होता था. विवाद से बचने के लिए जगदंबा कॉलोनी में प्लॉट खरीदकर घर बनाया है.