अशोकनगर। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होना है। जिसकी निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद से शत प्रतिशत मतदान की तैयारी करता आ रहा है। जिससे कि पूरे मध्य प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान हो सके। वहीं अशोकनगर विधानसभा के ग्राम पंचायत सोनेरा और मुंगावली विधानसभा के ललोई ग्राम के धमनाशा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। अगर इन दोनों गांव की जमीनी हकीकत को देखा जाए तो वाकई में ग्रामीण लोग हद से ज्यादा परेशान होते नजर आ रहे हैं।
जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल के उम्मीदवार चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, चुनाव के खत्म होती ही वह 5 सालों तक नजर नहीं आते यह बात अशोकनगर विधानसभा की ग्राम सोनेरा के ग्रामीणों ने कही है। यही दोपहर 2:00 बजे तक सोनेरा गांव की मतदान प्रतिशत शून्य रहा।मुंगावली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमनासा के ग्रामीण कच्ची सड़कों से लेकर बिजली और पानी को भी परेशान है। धमनासा गांव की पोलिंग में सिर्फ 4 वोट डाले गए, जिसमें एक वोट तहसील दार द्वारा और 3 वोट आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान किया गया।