भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से ज्यादती का मामला सामने आया है। आरोपी युवक स्वयं को पुलिसकर्मी बताता था। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। शादी का झांसा देकर आरोपी बीते 8 महीने से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है । आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक बरखेड़ी में रहने वाली युवती मूलरूप से उमरिया जिले की रहने वाली है। वह यहां 2023 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के इरादे से आई थी। इसी दौरान सोशल मीडिया के फेसबुक पर उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ निवासी विनोद से हो गई। विनोद स्वयं को पुलिसकर्मी बताता था। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम- प्रसंग में बदल गई है। आरोपी युवती से मिलने भोपाल आने लगा। 21 नवंबर 2023 में विनोद युवती से मिलने भोपाल आया और उसे घुमाने के बहाने एक होटल में लेकर पहुंचा, यहां आरोपी ने युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया। इसके बाद विनोद लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।जब युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सुनील श्रीवास्तव, एसीपी