NExT Exam : भोपाल : नेक्स्ट एग्जाम का विरोध थामने का नाम नहीं ले रहा है आज राजधानी भोपाल में आयुष के सैकड़ों छात्रों ने NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।आयुष छात्रों का कहना है हम पहले ही NEET एग्जाम क्लियर करके आता है हम सभी पर बहुत ज्यादा बर्डन होता है अब ऐसे में इस एग्जाम और ज्यादा बर्डन बढ़ेगा इससे छात्रों का समय भी काफी ज्यादा बर्बाद होगा हम सभी NExT एग्जाम का विरोध करते हैं यदि सरकार के द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो और भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
आयुष मंत्री के बंगले का घेराव की कोशिश
आयुष छात्रों ने NSUI कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया आयुष छात्रों ने आयुष मंत्री के घर का घेराव भी करने की कोशिश की मगर पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया।
क्या है NEET और NExt एग्जाम
अब तक देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत, इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएम समेत अन्य कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है। वहीं, यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के बाद स्टूडेंट्स को पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा देनी होती थी। लेकिन अब यूजी स्टूडेंट्स को पीजी प्रोगाम के लिए नेक्सट यानी कि नेशनल एग्जिट टेस्ट देना होगा। इसके अलावा, एमबीबीएस करने वाले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को भी NExT एग्जाम देना होगा, फिर चाहें वे पीजी करना चाहें या नहीं। एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा की जगह नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी के जरिए उन्हें लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। इस हिसाब से कहा जाए कि बिना नेक्सट एग्जाम के एमबीबीएस की डिग्री पूरी नहीं होगी।
छात्र इसलिए कर रहे विरोध
नेक्सट परीक्षा को लेकर तमाम छात्र- छात्राओं ने विरोध किया। साल 2019 के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं का कहना है कि NEXT परीक्षा उनके बैच पर लागू न किया जाए। इस संबंध में साल बैच 2019 के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि यह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) अधिनियम 2019 की धारा 49 का ‘घोर उल्लंघन’ है।