Mumbai : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस हमले के संबंध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस की ओर से इसके निर्देश दिए गए हैं.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस हमले के संबंध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस की ओर से इसके निर्देश दिए गए हैं. किसी भी हालत में मुंबई में कानून-व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए, गैंगवार नहीं होना चाहिए. हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि जो भी व्यक्ति सिर नहीं उठाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस केस को फास्ट ट्रैक पर ले जाएंगे।
दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी यह भी सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हालांकि, इन हमलावरों में तीसरा आरोपी फरार है और पुलिस टीम उसकी गहनता से तलाश कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.