प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसवालों को चोट आई है। भीड़ को काबू करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। लोगों की मांग है कि दोषी को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर में मंगलवार सुबह से भारी बवाल हो रहा है। यहां एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में सफाईकर्मी ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया था। मामला सामने आने के बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
सड़क पर जाम लगाने के बाद भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां ट्रैक पर जाम लगा दिया। भीड़ को काबू करने में पुलिस को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने रेल स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी। स्कूल में भी तोड़फोड़ की गई है।
16 अगस्त का मामला, टॉयलेट में की थी हरकत
पुलिस के मुताबिक, स्कूल के अंदर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का यह मामला 16 अगस्त का है। आरोपी सफाई कर्मी ने स्कूल के टॉयलेट के अंदर दोनों बच्चियों के साथ हरकत की थी।
मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने सफाई कर्मी को नौकरी से निकाल दिया था। पालकों ने विरोध जताया तो पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और आरोपी को पकड़ा गया। फिलहाल यह स्कूल पांच दिन के लिए बंद है।
आरोपी को बचाने का आरोप
प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने कहा कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। लोगों की मांग है कि आरोपी को भीड़ के हवाले कर देना चाहिए।