बीएएमएस के छात्रों द्वारा प्रदर्शन
अटल पथ से लेकर रोशनपुरा तक पैदल मार्च
हज़ारो स्टूडेंट्स ने सड़क पर किया पैदल मार्च
राजधानी भोपाल में मेडिकल के बीएएमएस के स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए है छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हे “हम अपना हक मांगते नहीं किसी से भीख मांगते “
के लगे नारे छात्रों का कहना हे की राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) द्वारा 20 दिसंबर 2023 को नेशनल
एक्सिस्ट टेस्ट नाम का एग्जाम लाया गया है उसके अंतर्गत यह है की आपको अपनी डिग्री कम्पलीट करने के बाद यह
एग्जाम देना होगा अगर यह एग्जाम नहीं दिए तो आप ग्रेजुएट नहीं माने जाएंगे 2023 से पहले ऐसा कोई नियम नहीं था..
स्टूडेंट्स का कहना है की न्यू बैच न्यू रूल होना चाहिए इसी टेस्ट के वजह से काफी स्टूडेंट्स परेशान है और अपनी मांग पूरी करना के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं