मतदान के लिए कर्नाटक से आए थे जवान
बैतूल मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को समाप्त हो गए लेकिन चुनाव में कर्नाटक से ड्यूटी करने आए होमगार्ड जवान बैतूल में 5 दिन से फंसे हुए हैं मतदान के बाद इन्हें वापस भेजने के कोई इंतजाम नहीं है बैतूल के एक छात्रावास में रुके हैं सभी जवान
कर्नाटक होमगार्ड के 1400 जवान बैतूल में फंसे
चुनाव ड्यूटी में आए थे बैतूल
मतदान के बाद इन्हें वापस भेजने के कोई इंतजाम नहीं
पांच दिनों से बैतूल में ही फंसे हैं पूरे जवान
कई जवानों का स्वास्थ्य खराब या पारिवारिक परेशानियां
उचित भोजन नहीं मिलने से भी हो रही दिक्कतें
निर्वाचन आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई
अब सारे जवान कर्नाटक वापस जाने के लिए परेशान
अब तक इन्हें भेजने की कोई व्यवस्था नहीं कि गई
बैतूल के एक छात्रावास में रुके हैं सारे जवान