कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होने वाली है. शुक्रवार को इस फिल्म का टीजर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जो रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. दर्शकों को इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार है. बता दें, इससे पहले फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया और अब बारी तीसरे पार्ट की है, जिसका टीजर शुक्रवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया. फिल्म का टीजर काफी दमदार है, जिसमें विद्या बालन के साथ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी नजर आ रही है.
इस बार की कहानी काफी डरावनी है. इस बार मंजुलिका का सामने कार्तिक आर्यन के बीच होने वाला है. 1 मिनट 46 सेकंड के इस टीजर को देख आप डर जाएंगे. हो सकता है आपके पसीने भी छूट जाएं. टीजर देखने के बाद यूजर्स भी लगातार वीडियो पर कमेंट करते हुए इस शानदार बता रहे हैं.
‘विद्या बालन ने लूटी महफिल’
भूल भुलैया 3 के टीजर ने दर्शकों को उत्साहित करने और फिल्म की रिलीज के लिए उनके इंतजार को मुश्किल बनाने के लिए काफी कुछ दिया। विद्या का अभिनय, उनकी ठहाकेदार हंसी और झकझोर देने वाले डायलॉग दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे रहा है। अनीस बज्मी की निर्देशित, यह हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यही नहीं, कार्तिक उतने बी दमदार दिखाई दे रहे हैं, जितने वे दूसरी फिल्म में दिखे थे।
इन सितारों से सजी फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ में राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा और संजय मिश्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से टकराव है।
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यानी दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है।