Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल के गेट में पर दो गुटों में चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ था जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना से गुस्साए लोगों ने टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में चक्काजाम किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार की रात सुरेंद्र कुशवाहा युवक पैरोल में बाहर आए अपने दोस्ट को छोड़ने जेल आया था. तभी दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें सुरेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग जख्मी हैं. गांधी नगर पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुरानी रंजिश के कारण हुई झड़प
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील के रहने वाले हैं. शुरूआती जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. और पढ़ें…Swati Maliwal Case: विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, स्वाति मालीवाल ने लगाए थे मारपीट के आरोप
भारी भीड़ के साथ चक्काजाम
सेंट्रल जेल के बाहर हुए मर्डर मामले में मृतक के परिजनों ने रहवासियों के साथ चक्काजाम किया. मृतक के परिजनों ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम एफआईआर में नहीं जोड़ने पर चक्काजाम किया. उनकी मांग है कि आरोपियों कि गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की जाए. मौके पर एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे सहित आसपास के थाने का बल मौजूद हैं.