भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है।
इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी की पांचवीं सूची पर हमला करते हुया कहा कि भाजपा की पांचवीं सूची को बताया चले हुए कारतूसों का पिटारा वही मध्य प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी परिवार वाद का नारा देती है मगर बिसेन के सामने घुटना टेक दिए हैं भाजपा की कथनी और करनी रेल की पटरियों की तरह,कभी एक नहीं होती। यह कैसा मंथन था कि तीन महीने से मथ रहे और एक बूंद भी मक्खन नहीं निकला।