Bhopal News: भोपाल के महाराणा प्रताप नगर के ज्योति टॉकीज चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्रेन टूट गई. जिसमें पार्षद समेत दो लोग घायल हो गया. घायलों का ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
आज यानी 9 जून को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है. इसी अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने ज्योति टॉकीज चौराहे पर पहुंचे थे. जब नगर निगम की हाइड्रोलिक लिफ्ट (क्रेन) पर चढ़कर प्रतिमा पर माला अर्पित कर रहे थे उसी समय लिफ्ट टूट गई.
पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत घायल
जब क्रेन टूटी उस समय लिफ्ट में पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत अपने मामा ऋषि सिंह राजपूत के साथ सवार थे. हादसे में पार्षद जितेंद्र सिंह के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. उनका एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं उनके मामा को भी चोट लगी है. बता दें जितेंद्र सिंह राजपूत वार्ड 66 से पार्षद हैं. और पढ़ें…Bhopal News: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के OSD रहे अधिकारी से महिला ने की 2 करोड़ की डिमांड, दुष्कर्म के आरोप में फसाने की दी धमकी
नगर निगम भोपाल की लपरवाही से हुआ हादसा
हादसे को लेकर जितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा इसमें नगर निगम भोपाल की बड़ी लपरवाही है. इस मामले की जांच की जानी चाहिए. जो भी मशीनें नगर निगम में हैं उनकी जांच होनी चाहिए. उनकी फिटनेस की जांच हो. मैंने कई बार मेंटेनेंस का मुद्दा भी उठाया है लेकिन नगर निगम फेल रहा. संबंधित आधिकारियों को तुरंत प्रभाव से संस्पेंड कर मामले की जांच की जानी चाहिए.