16 अप्रैल को ट्रांसफर की जाएगी राशि
मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला में आयोजित एक विशाल समारोह के दौरान 1 करोड़ 26 लाख बहनों के खातों में योजना की अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे। योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर माह ₹1250 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला था हमला
आम तौर पर यह राशि हर महीने की 10 तारीख को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए ट्रांसफर होती है, लेकिन इस बार 10 तारीख को बहनों के मोबाइल पर ‘राशि क्रेडिट’ का मैसेज नहीं आया। तारीख टलने को लेकर सियासत भी तेज हो गई। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,
“पहले राशि सीधे खातों में जाती थी, अब मंच पर जाकर माइक मांगती है! बहनों की किस्त भी अब पब्लिक इवेंट के लिए रोकी जा रही है।”
इस तंज का भाजपा ने तीखा जवाब दिया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को महिलाओं के सशक्तिकरण से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ तारीखों और इवेंट्स पर राजनीति करना जानते हैं।
“लाड़ली बहना योजना, सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के सपनों की उड़ान है। विपक्ष को यही उड़ान खल रही है,” भाजपा ने बयान में कहा।
लाखों बहनों को मिल रहा लाभ
राजनीति अपनी जगह है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश की लाखों महिलाएं इस योजना को आर्थिक संबल का जरिया मानती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 16 अप्रैल को ट्रांसफर की गई यह राशि बहनों के चेहरे पर कितनी मुस्कान लाती है या फिर विपक्ष को कोई नया तंज मारने का मौका मिल जाता है।
तारीखें चाहे बदलें, लेकिन उम्मीद है कि बहनों की जेब समय पर भरे – यही जनता की असली चाह है।