Raebareli: उत्तरप्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई. जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इन सबने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल को भी मेरे जैसे प्यार दीजिएगा
सोनिया गांधी ने रायबरेली की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “गंगा मां की तरह पवित्र ये रिश्ता रायबरेली की किसान आंदोलन से शुरू हुआ जो आज तक कयाम है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली की जनता के लिए असीम प्रेम था. मैंने उन्हें काम करते देखा. मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी, जो गांधी परिवार ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना हो लड़ जाओ. डरना मत क्यों कि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं मजबूत हैं. मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है. राहुल आपको निराश नहीं करेगा.”
युवाओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे. INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी मजदूर की सरकार, गरीब की सरकार और युवाओं की सरकार. पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए. अब मन की बात नही मजे की बात 4 जून को हिंदुस्तान के रायबरेली के सबसे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा. और हर महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए जाएंगे. बीजेपी के लोग संविधान खत्म करना चाहती है.”
बहुत बड़े नेता जहां जाते हैं वहां अपना झूठा रिश्ता बना लेते हैं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ” ये जनसैलाब बता रहा है इसने रायबरेली की राय तय कर दी है. रायबरेली की यही राय है कि भाजपा यहां से जाए. देश के एक बहुत बड़े नेता हैं जो जहां जाते हैं वहां अपना झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं. राहुल गांधी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है. 1 से 1 ग्यारह और बीजेपी नौ दो ग्यारह. भाजपा चार चरणों में चारों खाने चित हो गई है.”