बिग बॉस 18 को लेकर फैंस इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं। और इस बीच अब खबर है कि इंडिया की पहली AI जेनरेटेड सुपरस्टार नैना अवतार इस शो के लिए कंफर्म हुई हैं।
बिग बॉस 18 को लेकर आ रही दिलचस्प खबरों के बीच आई एक खबर ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो AI Superstar Naina बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुकीं हैं, यानी कि अब दर्शक उन्हें सलमान खान के शो में भी देख सकेंगे। AI स्टार नैना को लेकर आई इस खबर ने काफी बज क्रिएट कर दिया है, दर्शक तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं।
‘बिग बॉस तक’ ने एक ट्वीट के जरिए खबर दी है कि नैना अवतार जो इंडिया की पहली AI सुपरस्टार हैं, वो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के फ्यूचर की थीम के आधार पर मेकर्स ने नैना अवतार को शो के लिए अप्रोच किया है।
नैना अवतार इंडिया की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं, जो मेटा लैब्स (AML) की क्रिएटर हैं। उन्हें AI की हेल्प से तैयार किया गया है। बता दें कि नैना उत्तर प्रदेश के शहर झांसी की रहने वाली फेमस फैशन मॉडल हैं, जिनका सपना एक्टिंग है और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए नैना मुंबई आई हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ को लेकर खबर है कि ये शो 5 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक दे सकता है। शो में शामिल होने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इनमें शोएब इब्राहिम, समीरा रेड्डी, निया शर्मा, सुनील कुमार, डॉली चायवाला, धीरज धूपर, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, सुरभि ज्योति, सोमी अली, कनिका मान, शहीर शेख, मीरा देओस्थले, मानसी श्रीवास्तव, अंजलि आनंद और अनीता हसनंदानी के नाम शामिल हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।