बीजेपी ने की अटेर विधानसभा के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान कराना की मांग
भिंड जिले की अटेर विधानसभा की दो पोलिंग बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग से की है.. और मांग की है कि 3 दिसंबर को इन दो बूथों पर काउंटिंग रोककर पुनर्मतदान कराय जाए आपको बता दें कि बीजेपी नेताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को खड़ीत गांव के इन दो पोलिंग बूथों के सीसीटीवी फुटेज भी भेजे हैं। मध्यप्रदेश भाजपा के निर्वाचन आयोग, समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल और न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रदेश प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बुधवार को पत्र लिखकर यह शिकायत की। पत्र में लिखा, ‘अटेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया ने इस मामले में मतदान वाले दिन 17 नवंबर को ही शिकायत की थी। उन्होंने आपको पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। कार्रवाई नहीं होने पर अब दोबारा शिकायत की गई है। ‘अटेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से हेमंत कटारे मैदान में हैं और बीजेपी से अरविंद भदौरिया मैदान में है
अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशपुरा केंद्र संख्या 71 के तहत बूथ संख्या 3 पर 21 नवंबर को पुनर्मतदान कराया गया था