इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में आयोजन होते है। गरबा पांडालों में गरबे भी होते है। इन पांडालों में गैर हिन्दू युवकों की एंट्री को रोकने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक बयान दिया है।वर्मा ने कहा कि आधार कार्ड एडिट हो जाते है। नकली कार्ड भी बना लिए जाते है। गरबा पांडालों में आने के लिए गैर हिन्दू तिलक भी लगा लेते है। वर्मा ने कहा कि पांडालों में आने वाले युवकों को गोमूत्र का अचमन करा कर ही एंट्री दी।नवदुर्गा में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में आयोजन होते है। गरबा पांडालों में गरबे भी होते है। इन पांडालों में गैर हिन्दू युवकों की एंट्री को रोकने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गरबा पांडालों में गरबे करने वाले युवको को गोमूत्र का अचमन कराए। हिन्दू युवक होंगे तो उन्हें गौमूत्र पीने पर आपत्ति नहीं होंगे, लेकिन गैर हिन्दू युवक यह नहीं कर पाएंगे और उन्हें रोकना आसान हो जाएगा।इससे आयोजन की भी शुद्धता बनी रहेगी। आपको बता दे कि इंदौर में नवदुर्गा उत्सव के दौरान हिन्दू संगठनों की टोलियां पांडालों के आसपास निगरानी रखती है और आयोजनों में संदिग्ध लोगों के नजर आने पर उनके आधार कार्ड व अन्य जानकारी जुटाती है
क्यों दिया आइडिया
आधार कार्ड एडिट हो जाते है। नकली कार्ड भी बना लिए जाते है। गरबा पांडालों में आने के लिए गैर हिन्दू तिलक भी लगा लेते है। वर्मा ने कहा कि पांडालों में आने वाले युवकों को गोमूत्र का अचमन करा कर ही एंट्री दी