BJP Leader Accident Death: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है.बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं ने किरार के निधन पर शोक संदेश व्यक्त करते हुए दुख जाहिर किया है.
कैसे हुई घटना?
बता दें मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना रायसेन जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम खनपुरा के पास की है. जहां शनिवार देर रात भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने जीजा के साथ उज्जैन से विदिशा जा रहे थे. लेकिन, देर रात खनपुरा गांव के पास उनकी कार पंचर हो गई. जब जयप्रकाश गाड़ी का टायर बदलने के लिए नीचे उतरकर डिग्गी खोल रहे थे. तभी एक अज्ञात डंपर ने तेज रफ्तार आया और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. और पढ़ें…Arvind Kejriwal: “जेल में जाने के बाद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं” पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया पलटवार
कौन है जयप्रकाश किरार?
डंपर की टक्कर इतनी तेज थी कि जयप्रकाश किरार और गाड़ी दोनों ही कुछ दूर बने एक गड्ढे में जाकर गिरे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद बीजेपी नेता जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें जयप्रकाश किरार जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनीता किरार के पति थे.और वे खुद भी मध्य प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी थे.
पूर्व सीएम शिवराज ने जताया शोक
पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी रायसेन के पूर्व जिला अध्यक्ष व मेरे परम मित्र डॉ. जय प्रकाश किरार जी के असामयिक निधन का समाचार सुनकर दु:खी एवं स्तब्ध हूं.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिवार को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है. ॐ शांति.’