छतरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ राजनगर रोड विक्रमपुर के पास सड़क हादसे में बीजेपी युवा मोर्चा बमीठा मंडल उपाध्यक्ष की मौत हो गई है । हादसे के बाद श्याम गुप्ता को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने किया मृत घोषित किया। घटना की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल पहुँचे राजनगर BJP विधायक अरविंद पटेरिया।
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ । चंद्रनगर निवासी भाजपा युवा मोर्चा बमीठा मंडल उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता की मौत हो गई है । छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरो ने मृत घोषित किया । घटना की जानकारी लगने पर राजनगर भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया जिला अस्पताल पहुँचे । यह पूरी घटना राजनगर रोड विक्रमपुर के पास राजनगर थाना क्षेत्र की है ।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो कई सवाल खड़े कर रहा है एक फोटो में श्याम गुप्ता बैठे हुए स्वस्थ नजर आ रहे हैं फिर अचानक ऐसा क्या हुआ ?
3 अक्टूबर को छतरपुर राजनगर रोड विक्रमपुर के पास हुआ था सड़क हादसा जानकारी के मुताबिक चंद्रनगर निवासी भाजपा युवा मोर्चा बमीठा मंडल उपाध्यक्ष श्यामजी गुप्ता की गाड़ी परा गांव की एक लड़की की स्कूटी से जा टकराई जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में लगभग 19 वर्षीय बालिका को चोट आई और श्याम एवं उसका साथी इसरार भी घायल हो गया करीब 30 मिनिट बाद जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे अनान फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां श्याम गुप्ता की मौत हो गई और अन्य दो घायलों का इलाज जारी है
पुलिस को जरुरी है के इस मामले में बारीकी से पड़ताल करे.
सूचना मिलने पर परिजन करीब 30 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे इसी बीच क्या कोई विवाद या कोई बड़ी घटना उसके साथ घटी ? ये सभी सवाल चर्चा में हैं