News: भाजपा नेता की गाड़ी के साथ तोड़फोड़-परिवार संग खेत से वापस घर जाते समय हुआ हमला, मामला कायम कर जांच में जुटी पुलिस
शनिवार रात भाजपा नेता और अधिवक्ता अरुण उपाध्याय पर हमला कर गाड़ी में तोड़ फोड़ की गई, अरुण उपाध्याय अपने परिवार संग ग्राम गंगवाहा से बमीठा जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई और हमला किया गया,कार में उनके भाई पूर्व जनपद सदस्य डॉक्टर अरविंद उपाध्याय सहित मां और भाभी मौजूद थी,घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है
अरुण उपाध्याय पूर्व में विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री और भाजपा में पूर्व लोकसभा विस्तारक भी रह चुके हैं और वर्तमान में बीजेपी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं
भाजपा नेता अरुण उपाध्याय ने बताया कि रात करीबन 09 बजे में मेरी मां अखिलेश कुमारी उपाध्याय एवं मेरी भाभी ज्योति उपाध्याय और मेरे भाई डॉक्टर अरविंद उपाध्याय अपनी बुलेरो कार क्रमांक एम पी 16 सी वी 8064 से खेत से घर आ रहे थे जैसे ही हनुमान मंदिर के पास आम रास्ता पर पहुंचे तो गांव के ही गनेश कुशवाहा, नंदू कुशवाहा एवं बबलू कुशवाहा मिले जिन्होने हाथ देकर मुझे रोका तो मैने गाडी रोकी मैने पूछा कि मेरी गाडी क्यो रोकी इन लोगों ने गाड़ी रोक कर बाद विवाद शुरू कर दिया और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी और बोलने लगे कि जमीन हम खेती करेंगे तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते हो जिसके बाद मैने पुलिस को सूचना दी और 100 डायल को बुलाया पुलिस ने हम लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला हैं बरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी, पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है
बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि जैसे ही हमें शिकायत प्राप्त हुई हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दिया, इनके पिता की ग्राम में शामिल खाते में जमीन हैं जिसकी वजह इन लोगों का आपस में कोई जमीनी विवाद चल रहा था,जिसके बाद यह मामला हुआ हैं, और फरियादी को कोई चोट नहीं आई है और हम लोग मामले के जांच में जुटे हैं