BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इसी के साथ बीजेपी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहे. बीजेपी के घोषणा पत्र की थीम मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047 है. बीजेपी के घोषणापत्र में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया गया है. इसको लेकर मध्य प्रदेश में भी बयान बाजी तेज है.
जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी ने किसानों की हत्या में भारत को प्रथम बनाया
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वार किया है उन्होंने कहा, “भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है. उनके सांसद ने कहा कि 400 सीटें चाहिए, क्योंकि इसके बाद उन्हें संविधान बदलना है. उन्होंने भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया. पीएम मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा कर्जदार हो गया है. जो बोलते हैं वो करते ही नहीं, ये मोदी की गारंटी है. जो बोला झूठ बोला. झूठ की गारंटी, मोदी की गारंटी.”
हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे लागू भी करते हैं
बीजेपी द्वारा घोषणापत्र – ‘संकल्प पत्र’ जारी करने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम अपना संकल्प पत्र जारी किए हैं और देश के सामने अपनी बात रखी है जिसके लिए मैं बीजपी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देना चाहूंगा. हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे लागू भी करते हैं.
जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए संकल्प पत्र
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “.जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति का ये संकल्प पत्र है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर 15 लाख से ज्यादा सुझाव आए हैं. सही अर्थों में ये जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए संकल्प पत्र है. इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है. मैं समझता हूं कि सारा देश इसका स्वागत करेगा.”