भाजपा विधायक को मोहन की पुलिस से दण्डवत होकर लगानी पड़ रही गुहार तो आमजनता का क्या होगा हाल..
मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में मोहन की पुलिस के सामने गुंडों से बचा लेने का मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सामने आया है।
ऐसे में समझा जा सकता है कि मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों का क्या हाल होगा जब एक सत्ता पक्ष के विधायक पुलिस अधिकारी के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं।
पुलिस की प्रताड़ना के शिकार फरियादी आये दिन SP ऑफिस पहुंचकर त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में मोहन सरकार को मऊगंज की भयावह स्थिति को समझना होगा जब उनका विधायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मऊगंज पहुंचकर ASP मऊगंज का सामने दण्डवत होकर गुन्डों से रक्षा करने की गुहार लगाते दिख रहे है जिसमे एक चुने हुए जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दंडवत होकर रहम की भीख क्यों मांग रहे हैं।