रहली नगर पालिका द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदेश के सबसे सीनियर और 9 बार से अजेय विधायक पँ गोपाल भार्गव मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान शासन के द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं का स्टाल लगाकर हितलाभ का वितरण किया गया साथ ही नगरवासियों को विकसित भारत में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा आवास योजना के हितग्राहियों को तीसरी किस्त का वितरण भी किया गया।
वीओ -/ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा हर योजना और विकास के मामले में नंबर वन रहेगी जो योजना चल रही है और जो आगे योजनाएं चलने वाली हैं सभी का अधिकतम लाभ मिलेगा।पँ गोपाल भार्गव की आखिरी रक्त की बूंद भी क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित रहेगी आगे संबोधित करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मंत्री पद अब नहीं रहा अब आगे क्या होगा तब मैं उनसे एक ही बात कहता हूं कि 9 बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है