रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर को ‘धूम 4’ के लिए लीड रोल में कास्ट किया गया है. रणबीर के साथ मेकर्स की पिछले लंबे वक्त से चर्चा चल रही है. मेकर्स की बातें सुनने के बाद रणबीर ने भी धूम फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है.
आदित्य चोपड़ा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ‘धूम 4’ रणबीर कपूर की एंट्री की खबरें सामने आई हैं. साल 2004 में आई ‘धूम’ का चौथा सीक्वल आने वाला है. जिसमें मेकर्स एक धुआंधार कहानी और एक्शन के साथ दर्शकों को सरप्राइज देंगे. अब रिपोर्ट का दावा है कि ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है. मतलब की इस बार आपको लीड रोल में ‘धूम 4’ में ‘एनिमल’, ‘रॉकस्टार’ और ‘बर्फी’ जैसी शानदार फिल्में करने वाले रणबीर कपूर होंगे. चलिए बताते हैं आखिर रिपोर्ट में क्या बताया गया है.
साल 2004 में आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ मिलकर ‘धूम’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई जिसे संजय गाधवी ने डायरेक्ट किया. ऐसी फिल्म जिसने हिंदी सिनेमा को नया मोड़ दिया. इसके दो साल बाद 2006 में ‘धूम 2’ आई और फिर साल 2013 में आमिर खान के लीड रोल में ‘धूम 3’.
विलेन का रोल !
‘धूम 4’ में रणबीर कपूर नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. माना ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में पुराने एक्टर नहीं होंगे. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जगह दो नए एक्टर्स को कॉप के लिए कास्ट किया जाएगा. फिल्म की कहानी पूरी तरह से फ्रैश होगी, इसलिए कैरेक्टर्स भी नए लिए जाएंगे. फिल्म की कोर-स्टोरी को लॉक कर लिया गया है. फिल्म की टीम अभी कास्टिंग स्टेज पर है. ‘धूम 4’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी माना जा रहा है. YRF साल 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.