IC 814: The Kandahar Hijack: ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई. हालांकि, रिलीज होते ही सीरीज को लेकर नेटिजेंस का गुस्सा भड़क गया है और वो इसके बायकॉट की मांग कर रहे हैं. सीरीज के डायरेक्टर पर कई आरोप लग रहे हैं. चलिए जानते हैं किया है पूरा मामला?
Boycott IC 814: The Kandahar Hijack: ‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’ इस वीकेंड ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की दर्दनाक घटनाओं को दिखाया गया है. जहां कुछ लोगों ने डायरेक्टर अभिनय की सराहना की है, तो वहीं कुछ लोग उनको जमकर कोस रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि घटनाओं को बदलने की कोशिश की गई है.
इतना ही नहीं, आतंकवादियों के नाम बदलने पर भी कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. असल में, हाईजैक करने वालों आतंकियों के नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर बताए जा रहे हैं. लेकिन सीरीज में इन आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. ऐसा लगता है कि सीरीज में आतंकवादियों के लिए कोडनेम इस्तेमाल किए गए हैं, जिसको लेकर नेटिजेंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही बायकॉट की मांग उठ रही है.
सीरीज में दिखाए गए आतंकियों के गलत नाम
‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में आतंकियों के बदले नाम को लेकर एक्स हैंडल पर नेटिजेंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. साथ ही वे आतंकियों के असली नाम भी बता रहे हैं. इसके अलावा वे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को भी काफी खरी खटी सुना रहे हैं. ये सभी ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां उनको दूसरे यूजर्स का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है. सभी ट्वीट्स पर डालिए एक नजर-