Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करनी घटना सामने आई है. जहां जिसमें मृत युवक को उसके परिजन और ग्रामीणों ने उसके शव को रस्सी से बांधकर गंगा नदी में लटका दिया. इतना ही नहीं शव को 2 दिनों तक नदी में लटकाए रखा. अब इस अंधभक्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. प्रशासन के लोग भी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं.
सांप काटने से हुई युवक की मौत
दरअसल, 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र है. वोटिंग करने के बाद वो खेत में चला गया. जहां उसे एक जहराले सांप ने डस लिया. इस बात की जानकारी उसके घर वालों को मिली तो तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसे कोई आराम नहीं मिला. फिर एक के बाद कई डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें निराशा ही हासिल हुई. Read More…Molestation Dandi Ashram Students: दंडी आश्रम कुकर्म मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस न्यायालय में करेगी पेश
जीवित होने की आस में नदीं में शव को लटकाया
घरवालों को कुछ लोगों ने राय दी कि यदि मोहित के शव को गंगा के पवित्र जल में रखे तो सांप का जहर कम हो जाएगा और वो जीवित हो सकता है. फिर क्या था परिवार वालों ने गंगा नदी में रस्सी से बांधकर मोहित के शव को 2 दिनों तक लटकाए रखा. इस नजारे को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीण भी पहुंचे. जब फिर भी शव जीवित नहीं हुआ तो वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया.