Burhanpur News: बुरहानपुर जिला अस्पताल में पदस्त डॉक्टर रघुवीर सिंह को सीएमएचओ डा. राजेश सिसोदिया ने हटा दिया है. और उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. बता दें ये वही डॉक्टर हैं जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर एक पुलिस आरक्षक की एमएलसी करने से इनकार करते हैं. जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरूवार के दिन डा. रघुवीर सिंह की ड्यूटी इमरजेंसी कक्ष में लगी थी. जहां शाहपुर के पुलिस आरक्षक दीपक प्रधान एमएलसी कराने पहुंचे थे. जब पुलिस आरक्षक ने डॉक्टर से एमएलसी करने को कहा तो डॉक्टर उससे अभद्रता करने लगे. डॉक्टर ने कहा तुम्हारा काम नहीं करूगां. नौकरी मैं शौक के लिए करता हूं, नहीं तो ऐसी नौकरी जूते के नौंक पर रखता हूं. इतना ही नहीं डॉक्टर ने टीआई को थर्ड क्लास अधिकारी तक कह दिया. डॉक्टर ने कहा जाओ सस्पेंड करावाना है, करवा लो लेकिन तुम्हारा काम नहीं करूंगा.
मामले में डॉक्टर ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर ड्यूटी डॉक्टर रघुवीर सिंह ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि आज छुट्टी का दिन है. मैं इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात हूं. मुझे पेशेंट भी देखना है. मैंने उन्हें कहा की एक की एमएलसी मैंने कर दी है. आप थोड़ा वेट कीजिए. दूसरे की भी कर देता हूं, लेकिन उनका कहना था कि आप कह कर बुलाए हैं. पुलिसकर्मी ने कलेक्टर साहब की धमकी दे रहे थे. मुझसे दबाव में काम करवाना चाहते थे. वह ऐसे दबाव में काम नहीं करते हैं.
कलेक्टर ने भी लगाई फटकार
मामले में जहां एक ओर डॉक्टर अपनी सफाई दे रहे हैं तो वहीं, पुलिस आरक्षक ने डॉक्टर पर अभद्र भाषा और काम के लिए तीन घंटे भटकाने का आरोप लगाया है. बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मुत्तल ने भी अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई है. सिविल सर्जन नोटिस जारी कर डॉक्टर से 24 घंटे में जवाब की मांग करते हुए डॉक्टर को हटा दिया है. नोटिस में कहा गया है कि डा. रघुवीर सिंह के कृत्य से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है.