Camel Smokes Cigarette: पुराने जमाने से एक कहावत चली आ रही है ऊंट के मुंह में जीरा. लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसा कोई दृश्य देख पाएं होगें. लेकिन सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऊंट सिगरेट पीता दिख रहा है. बता दें यह वायरल वीडियो इंदौर के एक ढ़ाबा का बताया जा रहा है. हालांकि जैसे ही वीडियो पशु प्रेमियों के बीच पहुंचा तो इस पर शिकायत भी हो गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है. Read More… Tejashwi Yadav Vs Chirag Paswan: चिराग पासवान को तेजस्वी की सभा में दी गई गालियां, देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई
क्या है पूरा मामला?
मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र नखराली ढाणी का है. नखराली ढाणी में एक ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिगरेट पिलाने वाला रिसोर्ट का कर्मचारी है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पिपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. राऊ पुलिस को पशु प्रेमियों ने ऊंट को सिगरेट पिलाई जाने वाली वीडियो भी दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.
पिपुल्स फॉर एनिमल ने शिकायत में क्या कहा?
पिपुल्स फॉर एनिमल की प्रियांशु जैन का कहना है कि ”मामले में नखराली ढाणी में मौजूद एक ऊंट को वहां के कर्मचारियों के द्वारा सिगरेट पिलाई जा रही है. जिसका वीडियो सामने आया है और इसी पूरे मामले में राऊ पुलिस को शिकायत की है. इस तरह से ऊंट को सिगरेट पिलाना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. अतः इसी के चलते पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.” जांच के बाद पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता सहित अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सकती है.