तेज हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आहट
महाराष्ट्र में जल्द लग सकती है आचार संहिता
डीएम – एसपी के साथ बैठक करेगा आयोग
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव आयोग की टीम मुंबई पहुंच चुकी चुनाव आयोग का ये तीन दिवसीय दौरा है जिस में विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की जाएगी साथ ही केंद्रीय केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम मुबंई में राज्य के विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ बैठकें करेगी वही मुख्य चुनाव आयुक्त और नोडल आधिकारियों के बीच बैठक होगी। दोपहर बाद चुनाव में सुरक्षा के इंतजाम के लिए टीम अर्धसैनिक बल, आयकर विभाग, खुफिया एजेंसी और ईडी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेगी। आज शाम राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की एक बैठक होगी। इन लंबी-चौड़ी बैठकों का उद्देशय महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को जानना और आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हालात की समीक्षा करना होगा। आज की बैठको के बाद अगले दिन यानि कल 28 सितंबर को चुनाव आयोग की तरफ से एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया जाएगा।
झारखंड का दौरा कर चुकी है चुनाव आयोग की टीम
पिछले दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा की इसी कड़ी मे EC की टीम आज मुंबई में तीन दिवसीय दौरे पर है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेगी