CG News: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ स्टेट राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को दिल्ली से ईडी ने गिरफ्तार किया है. बता दें रोशन को ईडी ने राइस मिलर्स घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से कई लोगों की मुसीबते बढ़ेंगी.
प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूलने के आरोप
बता दें रोशन चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपए रिश्वत वसूली थी. इसके तहत करीब 140 करोड़ रुपए की वसूली की गई थी. यह राशि राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के जिला अधिकारी को जाती थी. उसके बाद अन्य अधिकारियों को बांटा जाता था. Read More…Kaushal Kishore: “25 हजार वोटों से हार जाउंगा चुनाव” मोदी सरकार के मंत्री लोकसभा प्रत्याशी का बयान, वीडियो वायरल
पैसे न देने वालों का भुगतान रोका जाता था
एमडी उनके ही बिल भुगतान करता था जो रिश्वत के तौर पर पैसे देता था. जो पैसे नहीं देता उसका भुगतान रोक दिया जाता. इतना ही नहीं कई लोगों के भुगतान आज भी नहीं मिला. हाल ही में एमडी मनोज सोनी को रिमांड में लिया गया है. मनोज से पूछताछ करने के बाद अब राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है.