पांढुर्ना, 23 सितंबर । Chhatrapati Shivaji Maharaj’s statue : पांढुर्ना में छत्रपति शिवाजी को प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री महाराष्ट्र आदित्य ठाकरे, सांसद नकुलनाथ और सावनेर महाराष्ट्र विधायक सुनील केदार के हस्ते किया गया। इस दौरान नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और और शिवसेना के जनक बालठाकरे के नाती आदित्य ठाकरे भी पीसीसी चीफ कमलनाथ के आमंत्रण पर पांढुर्ना पहुंचे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की वे कमलनाथ साहब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का इंतजार कर रहे हैं शपथ ग्रहण में वे पहले से अपनी सीट बुक कराएंगे। कमलनाथ उनके परिवार की तरह हैं जो समय समय पर कुशलक्षेम पूछते रहते हैं। आदित्य ठाकरे ने क्षेत्र की जनता को मराठी भाषा में भी संबोधित किया है। उन्होंने भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई पर भी सरकार को घेरा है। महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया , महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री को ईनलीगल मुख्यमंत्री कहते हुए निशाना साधा
कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को बेरोजगारी में न 1 ,भ्रष्टाचार में न 1 महिलाओं पर अत्याचार में न 1 आदिवासियों पर अत्याचार में न 1बना दिया है । यहाँ बाहर के लोग निवेश करने से डरते है, माफिया का बोलबाला है, किसानों के हित की कोई बात नही होती।