मरीजों को पूछा कि किंतने लड्डू मिलते है मरीजों ने कहा 1 जब सरकार 2 लड्डू दे रही तो 1 क्यों मिल रहा,कुपोषित बच्चों के वार्ड में नही मिले बच्चे तो मंत्री ने लगाई फटकार, करोड़ो की लागत से साईंखेड़ा में बन रहे phc भवन के गढहे में उतरे मंत्रीजी, घटिया निर्माण पर जांच के दिये निर्देष, क्या होंगी कोई कार्यवाही या महज खानापूर्ति साबित होगी मंत्रीजी की नाराजगी।
पांढुर्ना जिले के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर आये दिन सौसल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते है
मंत्रीजी का कल सौसर पांढुर्ना दौरा था जहा मंत्री जी देर रात 3.30 बजे सौसर के सिविल अस्पताल पहुँचे जहाँ,अस्पताल का मंत्रीजी ने निरीक्षण किया व अव्यवस्था का आलम देख अधिकारियों की क्लास लगाई तो मरीजों से से पूछा कि उन्हें दिया जाने वाले भोजन में किंतने लड्डू मिलते है मरीज ने 1 बताया तो मंत्री जी ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि जब सरकार 2 लड्डू दे रही तो तो 1 क्यों दिया जा रहा है.
जिसमे तत्काल कार्यवाही की जाए तो अस्पताल में कुपोषित बच्चों के वार्ड में ताला लगा पाया गया और अधिकारी ने संख्या भी बता दी ऐसे में कुपोषण बच्चों को आने वाले फंड में भी गड़बड़ मंत्रीजी को नजर आई जिसपर भी मंत्रीजी ने नाराजगी जताई तो प्रवास के दौरान मंत्रीजी साईंखेड़ा अस्पताल पहुँचे जहा स्टॉप को मरीजों का bp शुगर चेक करने लगाया तो करोड़ो की लागत से बन रहे नए phc भवन के कॉलम के गड्ढे की हाइट मजदूर से पूछी तो मजदूर से 6 फिट बताया जिसके बाद मंत्रीजी स्वयं गड्ढे में उतर कर हाइट का जायजा लिया तो नीचे डले कॉन्क्रीट को खोद कर घटिया निर्माण पर जांच के आदेश के साथ काम बंद केने के निर्देश देते नजर आए.
मंत्री जी के दौरे ने अधिकारियों में खलबली मचा दी है, तो गड़बड़ियों की चर्चा भी जोरो से शुरू है ऐसे में मंत्रीजी के इस दौरे के बाद गड़बड़ी करने वालो पर शिकंजा कसा जयेंगा या फिर मंत्री जी का यह ट्रेलर केवल सौसल मीडिया तक ही सीमित रहेंगा यह मात्र विचारणीय है.