Congress: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए गुस्सा देखा गया. गुस्साए लोगों ने कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी. बता दें अधीर रंजन के एक बयान को लेकर उनसे प्रश्न किया गया था. जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का सर्पोट किया था. जिसके बाद ये घटना हुई.
काली स्याही से लिखा है ये शब्द
कोलकाता विधान सभा भवन के सामने कांग्रेस के कई होर्डिंग लगी हुई हैं. इन्हीं होर्डिंग में कांग्रेस के बड़े नेताओं के फोटो भी लगे हुए हैं. जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ में मल्लिकार्जुन का भी फोटो लगा हुआ है. खड़गे के फोटो में काली स्याही पोतने के साथ -साथ TMC का दलाल भी काली स्याही से लिखा हुआ है. हालांकि पोस्टर्स और होर्डिंग को तुरंत हटा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जुड़ा हुआ है हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन को वह बाहर से समर्थन करेंगे. इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था की ममता दीदी का कभी विश्वास नहीं किया जा सकता. वह बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं. इसी प्रश्न को लेकर जब खड़गे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ममता इंडिया गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि वो इंडिया गठबंधन में बाहर से समर्थन करेंगी. अधीर रंजन चौधरी फैसला नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेगी. जो सहमत नहीं होंगे वह बाहर जाएंगे.माना जा रहा है कि उनके इन्हीं बयान से पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हैं और उनके फोटो पर कई शाही पोत दिए.