अब्दुल रकीब। हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, इन चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले हम आपको राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना का सबसे सटीक एग्जिट पोल के बारे में बताएंगे। एग्जिट पोल से साबित होगा की इन राज्यों में किसकी सरकार बन रही है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को फिर झटका, फिर बनेगी भूपेश कक्का की सरकार
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरण में मतदान हुआ था। यहां की 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच था। दोनों चरणों को मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ था। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं और एक बार फिर उनके सीएम बनने के आसार हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 31-41 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस को 45-50 सीट का अनुमान है। यानी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत से आगे जाते दिख रही है। यहां सत्ता हासिल करने का जादुई आंकड़ा 46 सीट का है। विधानसभा चुनावों में पहले से ही बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही कांग्रेस एग्जिट पोल में साफ तौर पर बाजी मारती दिख रही है।