अमित शाह ने एमएसपी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने हमेशा सेना का अपमान किया है।
अमित शाह ने विशाल जनसभा में याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत हरियाणा से की थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के सैनिकों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग पूरा नहीं की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर दिया। अमित शाह ने रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव, बावल से डॉक्टर कृष्ण कुमार और कोसली से अनिल यादव के पक्ष में कमल के फूल को वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना भी मौजूद रहीं।
आरक्षण का मुद्दा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लालच में तुष्टीकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस के जमाने में हरियाणा में हथिनी से थानसेर तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे. राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण हटाने की बात करते हैं.” उन्होंने कहा कि हमने आरक्षण में क्रीमी लेयर को बढ़ाया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “ये (राहुल गांधी) हम पर आरोप लगाते थे कि हम आरक्षण समाप्त करने वाले हैं और अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे. राहुल गांधी आप आरक्षण कैसे समाप्त कर दोगे, सरकार हमारी है और मैं कह देता हूं कि जब तक संसद में बीजेपी का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं.”
‘हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी’

गृह मंत्री ने कहा, “हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी सेना का सम्मान नहीं करती है. कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था.” उन्होने आरोप लगाया, “हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, कट, कमीशन और करप्शन से चलती थी. डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था. बीजेपी सरकार में न डीलर बचे न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है.”
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी को अभी किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि MSP बोलने से वोट मिल जाएंगे. खरीफ और रबी की फसल कौन सी है, क्या आपको (राहुल गांधी) मालूम है. पूरे देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैं, वे MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. हरियाणा की बीजेपी सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है. हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौन सी सरकार MSP पर 24 फसल खरीदती है?”