भाजपा के अजेयगढ़ को भेदने रहली पहुँचे कमलनाथ,कांग्रेस प्रत्याशी इंजी ज्योति पटैल को जिताने की अपील।
भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
लगातार 8 बार से भाजपा विधायक एवं भाजपा सरकार में लगातार चार बार के कैबिनेट मंत्री पँ गोपाल भार्गव के अजेयगढ़ में सेंध लगाने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रहली पहुँचे।कमलनाथ ने बस स्टैंड पर आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी इंजी ज्योति पटैल के पक्ष में मतदान कर विजय बनाने की अपील की।
रहली में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,स्थानीय विधायक एवं मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ जमकर निशाना साधा।कमलनाथ ने कहा कि रहली क्षेत्र में जो गुलामी का राज चल रहा है में उस गुलामी से छुटकारा दिलाने आया हूं।कल के बाद परसों भी आता है सबके साथ न्याय होगा।बेरोजगारों नवजवानो के भविष्य का निर्माण करेगे

उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी विदाई का समय आ गया है। शिवराज सिंह अच्छे कलाकार है अब वो मुंबई जाकर एक्टिंग करेंगे और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगे।श्रीनाथ ने जनसमुदाय से आगामी 17 तारीख को सच्चाई का बटन दबाकर ज्योति पटैल को विजयी बनाने की अपील की।भाजपा नेता मिंटू सिंह चुहरा एवं मानवेन्द्र सिंह ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।