भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र और उसके घेराव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को राजधानी भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे,पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह समेत कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेता शामिल हुए। जयवर्धन सिंह ने कहा मध्य प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर वादा निभाओ को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा, साथ ही 16 तारीख से 20 तारीख तक चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी तैयारी पर बात चीत की गई है।
जयवर्धन सिंह ने कहा
विधानसभा में सत्र के दौरान किन-किन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी की है जहां लाडली बहनाओं को 3 हजार रुपए देने की भाजपा सरकार ने बात कही थी वह 3 हजार रुपए तो नहीं दिए बल्कि लाडली बहनाओं के नाम योजना से काटे जाने लगे हैं, उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में किसान खाद के लिए परेशान होता रहा है उसे समय पर खाद नहीं दिया गया।
नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले पर कहा
विधानसभा सत्र में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को जिस तरीके से हम लोगों ने उठाया था उस मामले को हम फिर से उठाएंगे। जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि कल होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर भी रणनीति बनाई गई है, विधानसभा घेराव में प्रदेश के लाखों कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान शामिल होंगे।