MP कांग्रेस सोशल मीडिया पर ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान चलाएगी। पार्टी इसके जरिए लोगों को मोहब्बत का पाठ पढ़ाएगी। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस आज नवसंचार समागम करेगी। जिसमें पीसीसी चीफ और सोशल मीडिया अध्यक्ष मार्गदर्शन देंगे।
भोपाल MP कांग्रेस सोशल मीडिया पर ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान चलाएगी। पार्टी इसके जरिए लोगों को मोहब्बत का पाठ पढ़ाएगी। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस के नवसंचार समागम में यह बात सामने आई जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और सोशल मीडिया अध्यक्ष ने कांग्रेसजनो को मार्गदर्शन दिया |

एमपी कांग्रेस के नवसंचार समागम कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की काट ढूंढी गई । कांग्रेस सोशल मीडिया के मुताबिक़ प्रदेश कार्यालय में आयोजित नवसंचार समागम कार्यक्रम में सोशल मीडिया विभाग के सभी प्रदेश और जिलों के सभी सदस्य शामिल रहे ।
मोहब्बत की दुकान के बाद मोहब्बत का पैगाम

एमपी कांग्रेस अब मोहब्बत का पैगाम देने जा रही है.मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी आज एक विशेष सोशल मीडिया अभियान शुरू करने जा रही है, जिसे ‘मोहब्बत का पैगाम’ नाम दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को प्रेम और स्नेह का संदेश देना है, और इसके जरिए पार्टी अपनी विचारधारा को जनता तक पहुँचाने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस पार्टी इस अभियान के तहत सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने समर्थकों और आम जनता से सीधे जुड़ने की योजना बना रही है। पार्टी का मानना है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को कांग्रेस से जोड़ने में मदद मिलेगी
