Congress MLA Nirmala Join BJP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. तीसरे चरण की वोटिंग के पहले कांग्रेस खेमे से एक और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी का दामन दाम लिया है. उन्होंने सागर के राहतगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली.
25 साल बाद कांग्रेस ने जीती थी बीना सीट
सागर जिले में एक मात्र बीना सीट में ही कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बीना में 1998 से 2018 तक बीजेपी के विधायक बनते आ रहे थे. लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे ने बीजेपी उम्मीदवार महेश राय को 6 हजार वोटों से हराया था. विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक कांग्रेस के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोली निर्मला
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का विकास का एजेंडा है. मैंने पिछले 6 महीनों में देखा कि मेरे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा था. विकास की धारा के साथ अपने क्षेत्र का विकास करवाने के लिए मैं भाजपा में शामिल हुई हूं. कांग्रेस में रहकर हम क्षेत्र का विकास नहीं करवा सकते हैं क्योंकि न ही उनकी सरकार है और न ही उनके पास कोई एजेंडा है.” Read More…Vidisha News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुरक्षा में बड़ी चूक, भाषण देने के दौरान हो गई ये घटना
सीएम यादव ने कांग्रेस पर बोला हमला
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की अच्छी-खासी सरकार चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए. 2019 में फिर लॉन्च किया गया, पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन सिर्फ 52 सांसद रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया.