अरावली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात में मोडासा के अरावली में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि. BJP और RSSको हम जल्द ही मात देंगे…और सबसे पहले गुजरात में ही परास्त करेंगे. राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को हराने का रास्ता गुजरात से हो जाता है. वर्तमान संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध रहें.
पार्टी के 2 प्रकार के नेताओं की पहचान की
राहुल गांधी ने पार्टी में दो प्रकार के नेताओं की पहचान की…एक वे जो जनता के साथ खड़े हैं और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं, जबकि दूसरे वे हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करने की आवश्यकता जताई। राहुल गांधी ने कहा, “अगर हमें 10, 15, 20, 40 लोगों को पार्टी से बाहर करना पड़े, तो हम तैयार हैं।
अभियान से जिला स्तर के नेता बनेंगे सशक्त
इस अभियान के तहत, कांग्रेस ने जिला स्तर के नेताओं को सशक्त बनाने का फैसला लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि अब जिला स्तर के नेताओं को भी जिम्मेदारी और शक्ति सौंपी जाएगी, ताकि पार्टी की नींव मजबूत हो सके।
पार्टी में नई पीढ़ी को करें शामिल- राहुल
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी में नई पीढ़ी को शामिल करें और बीजेपी से जुड़े लोगों को प्यार से बाहर करें। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे मजबूत हैं और वे पार्टी के लिए किसी भी समय उपलब्ध रहेंगे।
‘बैठकों में शामिल होने वालों को नहीं मिलेगा टिकट’
राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी की बैठकों में शामिल न होने वाले कार्यकर्ताओं को चुनावी टिकट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला बैठकों में शामिल न होने वाले कार्यकर्ता चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, ताकि पार्टी में अनुशासन और सक्रियता बनी रहे। इस अभियान के तहत, कांग्रेस ने 42 केंद्रीय और 183 प्रदेश स्तर के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। ये पर्यवेक्षक 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट आलाकमान को देंगे, जिसके बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेगा राहुल का दौरा
राहुल गांधी का यह गुजरात दौरा कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।