DC vs RR: इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) 2024 में 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक शानदार मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया. मैच में संजू सैमसन के आउट होने पर एक हाई बोल्टेस ड्रामा देखने को मिला. उनको आउट देने वाले अंपायर के फैसले लेकर सवाल उठे. हालांकि संजू सैमसन के ऊपर इस विवाद के लिए जुर्माना भी लगाया गया.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली ने राजस्थान को 222 रन का लक्ष्य दिया. संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जिस तरह से वो खेल रहे थे ऐसा लग रहा था वो राजस्थान को जीत दिला देंगे. हालांकि पारी के 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद में बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच थमा बैठे.
दिल्ली के को – ऑनर पार्थ जिंदल का रिएक्शन वायरल
संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल के रिएक्शन की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर सैमसन ने अंपायर के फैसले को लेकर सवाल उठाया तो जिंदल ने आउट है आउट है चिल्लाना शुरू कर दिया. जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया में खूब आलोचना हो रही है. Read More…Digvijay Singh In Pachor: वोटिंग के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता को उठा ले गई पुलिस, पूर्व सीएम ने थाने में दिया धरना, कहा- BJP के दवाब में हुई गिरफ्तारी
संजू को मिली सजा
संजू सैमसन के आउट होने पर संजू सैमसन काफी देर तक अंपायर से बहस करते रहे. यहां तक कि उन्होंने रिव्यू भी लेना चाहा लेकिन अंपायर ने कहा ये थर्ड अंपायर का ही फैसला है. उनके इस एक्शन के लिए बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी है. उन पर BCCI ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया. संजू ने ये सजा मंजूर कर ली.
https://www.instagram.com/reel/C6rXOTYSkSq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सिध्दू और इरफान की भी हुई बहस
संजू के आउट देने वाले अंपायर के फैसले को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों में भी बहस हुई. पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिध्दू जहां इसे नॉट आउट बता रहे थे, वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इसे आउट करार दिया. दोनों के बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.