Deepika Padukone Delivers Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हीं परी ने दस्तक दे दी है. हॉस्पिटल में एडमिट होने के एक दिन बाद ही एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है.
Deepika Padukone Delivers Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर किलकारी गूंजी है. कपल के घर एक नन्हीं परी ने दस्तक दी है. जी हां, एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है और अब कपल पेरेंट्स बन गया है. ऐसे में फैंस भी उन्हें भर-ऊरकर बधाई दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को मुंबई के एच.एन.रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थीं. तभी से फैंस टक-टकी लगाकर इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. अब पिंकविला की रिपोर्ट की मानें को दीपिका-रणवीर एक बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं
बता दें कि अभी बीते दिनों ही दीपिका ने सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेककर गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया था। ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी में दीपिका बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। वहीं रणवीर अपनी लेडी लव का पूरा ध्यान रखते नजर आए।
इसके बाद गणेश चतुर्थी के मौके पर उनकी गाड़ी को मुंबई के गिरगांव चौपाटी स्थित सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था।
ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
पिछले दिनों ही हैविली प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट की थीम ब्लैक रखी गई थी। कुछ तस्वीरों में रणवीर सिंह भी दीपिका के साथ नजर आए जिनमें एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं। इन तस्वीरों के जरिए एक्ट्रेस ने कई ट्रोलर्स के मुंह पर भी ताला लगा दिया। दरअसल कई फैंस दीपिका के बेबी बंप को फेक कहकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे।
दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी रचाई थी और अब शादी के 6 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर चुके हैं। फैंस और परिवार के बीच खुशी की लहर है।
फरवरी में दीपिका-रणवीर ने सुनाई थी गुड न्यूज
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसी साल 29 फरवरी को अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को सुनाई थी. कपल ने बच्चों के कपड़ों और खिलौनों से डिजाइन किया पोस्टर शेयर किया था और बताया था कि वे सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे.